प्रयाग के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान का सिलसिला जारी है. कई अखाडों के साधु-संतों समेत आम लोग संगम में आस्था की डुबली लगा चुके हैं और कई अभी इसके लिए इंतजार कर रहे हैं.
3 करोड़ लोग लगाएंगे संगम में डुबकी
जानकारी के मुताबिक, संगम में रविवार सुबह 8 बजे तक करीब 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान. अनुमान है कि शाम तक करीब 3 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाएंगे.
महाकुंभ में अखाड़ों का शाही स्नान
महाकुंभ में एक बार फिर शाही स्नान की बारी है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या का शाही स्नान हो रहा है, जिसमें तमाम अखाड़ों से जुड़े साधु-संत गंगा-यमुना के संगम के घाट पर आस्था >की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और अपनी श्रद्धा-भक्ति को सफल बना रहे हैं. सुबह 5 बजकर 15 मिनट से अखाड़ों की शाही सवारी पवित्र स्नान के लिए निकलनी शुरू हुई. शाम 5 बजे तक यह क्रम चलता रहेगा.
अखाड़ों का क्रम पहले से तय
एक-एक कर सभी 9 अखाड़ों के साधु-संत संगम के अलग-अलग घाटों पर जाकर पवित्र स्नान कर रहे हैं. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े का पवित्र स्नान हुआ. उसके बाद निरंजनी अखाड़ा, फिर जूना अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और आखिर में निर्मल पंचायती अखाड़ा के साधु शाही स्नान करने जा रहे हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा
अखाड़ों के अलावा देशभर से आए श्रद्धालु भी पवित्र स्नान कर रहे हैं. अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर करीब 3 करोड़ लोग संगम में 6000 एकड़ के कुंभ क्षेत्र में फैले 25 घाटों पर आस्था की ड़ुबकी लगाने वाले हैं.