लखनऊ के आलमबाग में रविवार सुबह निर्माणाधीन मेट्रो पिलर की शटरिंग गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए. तीनों मजदूरों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना आलमबाग के सरदारीखेड़ा की है, जहां पर लखनऊ मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक शटरिंग गिरने की वजह सामने नहीं आई है. शटरिंग गिरने से एक ऑटो रिक्शा को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
An auto rickshaw damaged after part of an under-construction Lucknow metro pillar collapsed in Sardari
khera area. pic.twitter.com/Sg9nRkMo8L
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज पर हो रहा पूरा खर्च उठाएगी. इससे पहले 2 अप्रैल को लखनऊ के सरोजिनी नगर में मेट्रो पुल का एक हिस्सा कार पर गिरा था.