नोएडा ATS टीम की सूचना पर एटीएस वाराणसी की टीम ने चंदौली से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस तरह उत्तर प्रदेश से कुल दस नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इससे पहले रविवार सुबह नोएडा से तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार होने की खबर मिली, जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया. गौरतलब है कि शनिवार को यूपी एटीएस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यूपी एटीएस के आईजी ने बताया कि नोएडा से तीन और नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया है. नक्सलियों के पास से 6 पिस्टल, 50 कारतूस, 3 कार, 13 मोबाइल, 45 जिलेटिन छड़ें, 125 डेटोनेटर और 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं.
यूपी एटीएस ने नोएडा के सेक्टर 49 से 6 नक्सलियों को शनिवार को गिरफ्तार किया. इनके साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. नक्सली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. इनके पास से बम बनाने का समान बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नक्सली यूपी-बिहार के हैं. नक्सलियों के साथ बम बनाने का एक्सपर्ट भी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 2012 से नोएडा में था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. प्रदीप कुमार सिंह नाम का ये नक्सली लातेहार में नक्सल कमांडर था.
एटीएस ने इन नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.
#FLASH: Six naxals arrested from Hindon Vihar area in Noida, confirms UP IG ATS. Pistol, cartridges, gunpowder recovered from them.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2016
नक्सलियों की साजिश एक हफ्ते के अंदर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी. इनके एनसीआर में कई हाइड आउट हैं. कई एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई हैं. गिरफ्तार हुए नक्सलियों की नोएडा में स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर एटीएम लूट, अपहरण, हत्या करने की तैयारी थी.
पकड़े गए 9 नक्सलियों की जानकारी
(1) रंजीत पासवान उर्फ संतोष पुत्र मल्लू पासवान निचोट थाना- इलिहा, जिला- चंदौली यूपी (बम बनाने में निपुण है) थाना चैनपुर, जनपद कैमूर से वांटेड
(2 ) पवन उर्फ भाईजी, पुत्र दिनेश झा निवासी- रुद्रपुर, थाना- मधुबनी, बिहार
(3) सचिन कुमार, पुत्र डालचंद्र निवासी- बिलासपुर, थाना- दनकौर, ग्रेटर नोएडा
(4) कृष्णा कुमार राम, पुत्र शिववचन निवासी- मुरही, थाना- सासाराम, बिहार (बम बनाने में है निपुण)
(5) सूरज, पुत्र तेजपाल निवासी- फतेहाबाद, बुलंदशहर (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)
(6) आशीष सारस्वत पुत्र देवेंद्र सारस्वत, निवासी- चण्डौस, अलीगढ़
(7) सुनील कुमार यादव, पुत्र गुप्तेश्वर सिंह, निवासी- डिलियां थाना, सासाराम बिहार
(8) ब्रज किशोर तोमर उर्फ लल्लू, पुत्र मनवीर सिंह, निवासी- थानपुर थाना चण्डौस, अलीगढ़
(9) शैलेंद्र कुमार, पुत्र हीरा प्रसाद राम निवासी- बक्सर, बिहार