उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के शाभूपुरा कॉलोनी में अपनी पत्नी से झगड़े के बाद शराब के नशे में एक 40 वर्षीय पिता ने कथित तौर पर अपने 3 साल के मासूम बच्चे को अपने मकान की पहली मंजिल से फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि तीन वर्षीय बच्चे को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पिता मित्तू फरार है. उसकी पत्नी की शिकायत के अनुसार मित्तू रात काम से नशे की हालत में लौटा और उसे झगडने लगा. बाद में मित्तू ने मासूम लक्की को उठाया और पहली मंजिल की बालकनी से फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मित्तू की तलाश की जा रही है.