उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली के अवसर पर रविवार को समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत 300 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये एम्बुलेंस प्रदेश के 21 जिलों में तैनात की जाएंगी.
समाजवादी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की जनता को सस्ती एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है.
विगत सात महीने के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के प्रथम चरण के तहत गत 14 सितंबर को 13 जनपदों के लिए 133 एम्बुलेंस को रवाना किया गया था. उन्होंने कहा कि इस सेवा से गरीबों को काफी मदद मिल रही है.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि 21 जनपदों को शामिल करने के बाद अब यह सेवा 34 जिलों तक 433 एम्बुलेंसों के माध्यम से बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि दिसंबर 2014 तक प्रदेश के सभी जिलों में 988 एम्बुलेंस के माध्यम यह सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी.