उत्तर प्रदेश के बदायूं में अब एक 32 साल की महिला से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों की संख्या तीन बताई जा रही है, जिनमें से एक पुलिसकर्मी का बेटा है.
घटना बिसौली इलाके में शुक्रवार को घटित हुई. पुलिस एसएसपी एलआर कुमार के मुताबिक, पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ दवाई खरीदने निकली थी, इसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया. आरोपी हिमांशु, जो एक पुलिसवाले का बेटा बताया जा रहा है, उसे एक निर्माणाधीन घर में ले गया.
पीड़िता का आरोप है कि हिमांशु ने उसे और उसके बच्चों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद वह अपने दो साथियों के साथ लौटा और उसके साथ गैंगरेप किया.
शनिवार को आरोपियों ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद महिला ने स्थानीय लोगों को आपबीती सुनाई. फिर वह पुलिस के पास गई. उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी हिमांशु, खलीफा उर्फ प्रमोद और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.