मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बजट में सपा का गढ़ माने जाने वाले कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और बदायूं में खास नरमी बरती है. यह वे जिले हैं, जहां लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को सफलता मिली है. इटावा-मैनपुरी-आगरा तक एक्सप्रेस-वे को सरकार ने लखनऊ से कन्नौज, मैनपुरी, इटावा और फिरोजाबाद को आगरा तक कनेक्ट करते हुए छह लेन के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए 3280 करोड़ मंजूर किए हैं.
छह लेन के करीब 300 किलोमीटर तक लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद इटावा-मैनपुरी तक फर्राटा भरते हुए जा सकेंगे. इसके अलावा इको फ्रेन्डली पार्क भी डिवेलप होंगे. इस बजट में समाजवादी पार्टी के 19 विक्रमादित्य मार्ग स्थित दफ्तर में मल्टीपरपज मीटिंग हाल बनाया जाएगा. राज्य सम्पत्ति विभाग के लिए 7.50 करोड़ मंजूर किए गए हैं.
मैनपुरी, कन्नौज में पैसा लगा रही है सरकार
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी और डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज पर भी खास ध्यान दिया गया है. मैनपुरी, कन्न्न्नौज और बदायूं में सरकार ने एक-एक इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना को मंजूरी दी है. मैनपुरी में एक पक्षी विहार शुरू किया जाएगा. वहीं मैनपुरी, इटावा, लखनऊ, कन्नौज और बदायूं को खासतौर पर हरा-भरा बनाए रखने के लिए ‘टोटल फारेस्ट कवर’ योजना लागू की जा रही है. इसके लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
इटावा में 5 लाख लीटर का डेयरी प्लांट शुरू किया जाएगा. इटावा में जिला कारागार बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. रामपुर में भी एक नया कारागार बनेगा. कन्नौज में एक इंटर कालेज और मैनपुरी में एक सैनिक स्कूल के लिए छह करोड़ मंजूर किए गए हैं. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आदर्श किशन कालेज के लिए 3.50 करोड़ मंजूर किए गए हैं.
वहीं मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मेडिकल कालेज के लिए 42 करोड़ मंजूर हुए हैं. आजमगढ़ में ही हरिऔध कला केंद्र शुरू किया जाएगा.
गुर्जरों को खुश करने की कोशिश
समाजवादी पार्टी सरकार ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे राम शरण दास के बहाने पश्चिम में गुर्जरों को भी खुश करने की कोशिश की है. जनेश्वर मिश्र और जय प्रकाश नारायण के नाम से योजनाएं शुरू करने के बाद अब सरकार ने राम शरण दास के नाम से ग्राम सड़क योजना शुरू की है. इसके लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है.