उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में मामूली फेर बदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना लखनऊ संजय श्रीवास्तव को इसी पद पर स्थापना में भेज दिया गया है.
डीआईजी रेलवे इलाहाबाद भानू भास्कर को पीटीएस मेरठ में डीआईजी के पद पर तैनात कर दिया गया है. जबकि बिजनौर के पुलिस अधीक्षक सुनील चन्द्र बाजपेयी को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ में सेना नायक के पद पर तैनात कर दिया गया है और उनकी जगह उपायुक्त व्यापार कर राजेश कृष्ण को तैनात कर दिया गया है.