उत्तर प्रदेश के एटा में होली के मौके पर हिंसा के बाद तनाव फैल गया है. दो गुटों के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, एटा के कासगंज में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान एक परिवार के लोगों को जिंदा जला दिया गया, जिससे 2 बच्चों व 2 महिलाओं की मौत हो गई. बहरहाल, वारदात के बाद आसपास के इलाके में तनाव है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इस बीच एजेंसी भाषा ने खबर दी है कि कासगंज जिले के अमापुर थानार्न्तगत आंनदपुर गांव में चिंगारी से एक झोपडी में आग लग गयी जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चों की जलकर मृत्यु हो गयी. यह खबर पुलिस सूत्रों के हवाले से दी गई है.
मृतकों में भीमबिहारी (30), बसंती (28) और गुडिया (2) तथा एक तीन वर्षीय बच्चे शामिल हैं. सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे.
वहीं फरुर्खाबाद जिले के अमृतपुर थानार्न्तगत माझागांव की एक झोपड़ी में आग लग जाने के फलस्वरूप 106 झोपडि़यां जलकर राख हो गयी और एक दर्जन लोग झुलस गये.
उपजिलाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि बीती रात चिंगारी के चलते उक्त घटना हुई. इसमें एक दर्जन लोग झुलस गये और लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी.
घटना की जानकारी लगते ही अग्निशमन दल की गाडियां घटना स्थल पर पहुंच गयी. लगभग छह घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.