उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मोतीगरपुर क्षेत्र के रामपुर रमोली गांव में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह के दौरान जहरीली शराब पीने से दूल्हे के पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई.
शनिवार को प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन भी की. सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक किरन एच. ने बताया कि गांव में राम मनोहर लोहिया नाम के एक शख्स की बेटी का विवाह था. समारोह के दौरान बारातियों ने जहरीली शराब पी ली. शराब पीने के बाद दूल्हे के पिता मस्तराम धूरिया (55), तीन बाराती राजेन्द्र (28), रामचन्द्र वर्मा (30) और इन्द्रजीत वर्मा (35) की मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती छानबीन के बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार को गांव में प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंचे गए और छानबीन की. पुलिस का कहना है कि सभी की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा.