scorecardresearch
 

40 लाख परिवारों के खाते में जाएगी 'समाजवादी पेंशन'

उत्तर प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के बैंक खाते में अक्टूबर माह तक पेंशन की राशि भेज दी जाएगी. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गरीबों का चयन कर अप्रैल माह से ही पेंशन देने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

उत्तर प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के बैंक खाते में अक्टूबर माह तक पेंशन की राशि भेज दी जाएगी. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गरीबों का चयन कर अप्रैल माह से ही पेंशन देने का निर्देश दिया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितंबर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रुपये की दर से कुल 3000 रुपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जरूरी भेज दी जाए. उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति-जनजाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे.

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्रों से 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रुपये के बजट की व्यवथा की जा चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से 40 लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामांकन, सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाए.

Advertisement
Advertisement