समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरनमय नंदा ने लोकसभा चुनाव के बाद एक मजबूत तीसरे मोर्चे के उभरने का भरोसा जताते हुए कहा है कि यदि लोकसभा चुनाव में 40 सीट भी जीत जाते हैं तो पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
नंदा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरा मोर्चा ही सशक्त बनकर उभरेगा. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड आपदा से कांग्रेस की हालत और भी खराब हो गयी है और अब इसे 100 सीट भी नहीं मिलने वाली है, जबकि नरेन्द्र मोदी स्वयं ही बीजेपी की कब्र खोद देने के लिए काफी है. नंदा ने कहा कि राजग बिखर चुका है और उसे तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता का समर्थन भी मिलने वाला नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि इन परिस्थितियों में तीसरे मोर्चे के मजबूत होने की संभावनाएं बहुत प्रबल है और यदि पार्टी को लोकसभा में 40 सीटें भी मिल जाती है तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इकलौते नेता होंगे, जिनके नाम पर सभी राजी हो जायेंगे और उनका प्रधानमंत्री बनना निश्चित हो जायेगा.