यूपी सरकार ने रविवार देर रात 42 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में एडीजीपी रहे बृजराज को इसी पद पर मेरठ स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, गोरखपुर के डीजीपी अमिताभ यश को पुलिस तकनीकी सेवाओं में भेज दिया है.
आईजी (लोक शिकायत) मुथा अशोक जैन को इसी पद पर विजिलेंस में भेजा गया है. आईजी दूरसंचार प्रमोद कुमार मिश्र को भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में लगाया गया है.
आईजी (तकनीकी सेवाएं) के पद पर तैनात रहे प्रेम चंद मीणा को गोरखपुर का आईजी बनाया गया है. महिला प्रकोष्ठ लखनऊ में आईजी नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.