यूपी के मंत्रियों ने आगरा और पड़ोसी मथुरा में छात्र छात्राओं को 4500 से अधिक लैपटॉप बांटे. जिले के 8 केंद्रों पर विभिन्न शासकीय तथा सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में पढ़ रहे 4013 छात्र छात्राओं को प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं जनपद प्रभारी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा एक समारोह के दौरान 549 लैपटॉप बांटे गये तथा अन्य 7 केंद्रों पर 3464 विद्यार्थियों को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने लैपटॉप का वितरण किया.
यादव ने इस अवसर पर कहा कि वे लैपटॉप के माध्यम से छात्र छात्राओं को आधुनिक ज्ञान कराने में सुविधा होगी. एक अन्य समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आगरा जिले के 628 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिये.
शिवपाल ने कहा कि गरीब बच्चों को लैपटॉप तो दूर पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध होना मुश्किल होता था. आधुनिक युग में किताबों के साथ-साथ बच्चों को लैपटॉप बहुत जरूरी है, जिसे प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता पर पूर्ण करते हुये वादा पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को लैपटॉप मिलने के बाद महसूस होगा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कार्य किये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप वितरण की घोषणा तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना की राशि को एक लाख से पांच लाख बढ़ाने, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता योजना जैसे महत्वपूर्ण वादों को पूरा किया जा रहा है.
इस अवसर पर शिवपाल ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 23 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपये की धनराशि के चैक भी बांटे.