scorecardresearch
 

बिगड़ी कानून-व्यवस्था के बीच यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 49 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार को 49 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को काबू में लाने के लिए डीजीपी ने ये तबादले किए हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 49 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर
  • गाजियाबाद के सीओ सदर का भी ट्रांसफर
  • बुलंदशहर से दीक्षा सिंह आगरा भेजी गईं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार को 49 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को काबू में लाने के लिए डीजीपी ने ये तबादले किए हैं.

Advertisement

योगी सरकार की तरफ से जारी तबादला एक्सप्रेस में 49 पीपीएस अफसरों का नाम शामिल है. गाजियाबाद से पुलिस उपाधीक्षक सीओ सदर धर्मेंद्र सिंह चौहान का ट्रांसफर मथुरा कर दिया गया है. लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात राजकुमार शुक्ला को बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं बुलंदशहर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर काम कर रहे विक्रम सिंह को लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

बुलंदशहर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात दीक्षा सिंह को आगरा का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. संग्राम सिंह को झांसी से हटाकर बुलंदशहर में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं अलका सिंह सहायक सेनानायर, 49वीं वाहिनी, पीएसी गौतमबुद्ध नगर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर बनाया गया है.

UP Dy SP Transfer List by Kaushi Singh

Advertisement

राजीव प्रताप सिंह को बांदा से इटावा, विजेन्द्र द्विवेदी को चित्रकूट से हरदोई, शुभ सुचित को हमीरपुर से हरदोई, प्रीति सिंह को मथुरा से फिरोजाबाद, आनन्द कुमार पाण्डेय को संतकबीरनर से बांदा, पीयूष कान्त राय को अमेठी से कुशीनगर, अजय कुमार श्रीवास्तव को जौनपुर से सिद्धार्थनगर, रणविजय सिंह को महाराजगंज से जौनपुर, अजय सिंह चौहान को फिरोजाबाद से महाराजगंज, नितेश प्रताप सिंह को कुशीनगर से वाराणसी और विजय कुमार राना को हरदोई से चित्रकूट भेजा गया है.

 

Advertisement
Advertisement