ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौथी क्लास का एक लापता बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है. इससे पहले शनिवार को दो बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर खेलते हुए बच्चे को उठा लिया था. जिसके बाद डीसीपी ने इस मामले के निपटारे के लिए 17 टीमें गठित की थी.
17 टीम में डीसीपी एडिशनल, डीसीपी एसीपी समेत 150 पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम ने बच्चे की छानबीन अभी शुरू ही की थी कि अपहरणकर्ता रविवार देर रात स्वत: उसे छोड़कर फरार हो गए.
बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है. नौरंगपुर गांव के निवासी सुरेंद्र नागर का पुत्र यश नागर गांव के ही एक पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है.
परिवार के लोगों ने बताया कि वह शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था. अचानक दो बाइक सवार छात्र को उठाकर अपने साथ ले गए. परिजनों ने शनिवार दोपहर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस की कई टीमें छात्र को बरामद करने के लिए लगाई थीं.