scorecardresearch
 

मथुरा के सकेत गांव से राधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्ति चोरी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में अज्ञात चोर उस गांव से पांच सदी पुरानी राधा-कृष्ण की प्रतिमा चुरा ले गए जिसके बारे में माना जाता है कि वहीं बरसाना की राधा व नन्दगांव के कृष्ण का पहली बार मिलन हुआ था. यह सकेत गांव बरसाना व नन्दगांव के बीच स्थित है.

Advertisement
X
राधा-कृष्‍ण की सांकेतिक तस्‍वीर
राधा-कृष्‍ण की सांकेतिक तस्‍वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में अज्ञात चोर उस गांव से पांच सदी पुरानी राधा-कृष्ण की प्रतिमा चुरा ले गए जिसके बारे में माना जाता है कि वहीं बरसाना की राधा व नन्दगांव के कृष्ण का पहली बार मिलन हुआ था. यह सकेत गांव बरसाना व नन्दगांव के बीच स्थित है.

Advertisement

राधारमण मंदिर के सेवायत पुजारी त्रिलोकचंद ने बताया कि उक्त प्रतिमा की स्थापना स्वयं भगवान कृष्ण के अनन्य उपासक चैतन्य महाप्रभु के शिष्य एवं ब्रज के उद्घारक श्री. नारायण भट्ट ने की थी. अष्ट धातु से निर्मित राधा-कृष्ण की प्रतिमा अत्यंत वजनी थी, जिसे दो-तीन लोगों की मदद के बिना उठाया नहीं जा सकता.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि यह वाकया रात में उस समय घटित हुआ जब गांव में बारात आई हुई थी और गांव वाले उसमें हो रही आतिशबाजी का आनंद उठा रहे थे. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस व जिले की स्वाट टीम के दो दल बनाकर शीघ्र प्रतिमा की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए हैं. देर रात तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका था.

Advertisement
Advertisement