scorecardresearch
 

लखनऊ में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पांच बदमाशों ने एक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप किया और 24 घंटे बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में घर के पास फेंक गए.

Advertisement
X

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पांच बदमाशों ने एक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप किया और 24 घंटे बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में घर के पास फेंक गए. पांच दिन बाद किशोरी के पिता ने एसएसपी से शिकायत की. सीओ कैंट ने जांच में मामला संदिग्ध नजर आने पर एसओ को रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात के बाद धरपकड़ के आदेश दिए हैं.

Advertisement

एसएसपी जे रविंदर गौड़ ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 16 अक्‍टूबर की रात उसकी 13 वर्षीय बेटी घर से थोड़ी दूर स्थित अपनी परचून की दुकान पर जा रही थी. दुकान उसकी मां ही चलाती है. रास्ते में पड़ोसी टैक्सी चालक बाबू, उसके भाई राजू, और नफीस ने दो अन्य के साथ उसे दबोचा और कार में लाद ले गए.

लड़की के पिता ने बताया कि काफी देर तक बेटी के नजर न आने पर तलाश शुरू की. कहीं पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी. इस बीच 17 अक्‍टूबर की रात किशोरी तिवारी मार्केट के पास बेहोशी की हालत में मिली. होश आने पर उसने बताया कि पांचों लोगों ने उसे नशा दे दिया था और मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया. एसएसपी ने शिकायत की जांच सीओ कैंट बबिता सिंह को सौंपी.

Advertisement

सीओ बबिता सिंह के अनुसार उन्होंने पीड़िता, उसके परिवार के साथ आसपास के लोगों से तहकीकात की. विरोधाभासी बयानों के चलते मामला संदिग्ध नजर आया. सिर्फ इतनी पुष्टि हुई कि किशोरी 24 घंटे लापता रही थी. यह भी पता चला कि आरोपी राजू की बहन को काफी समय पहले किशोरी का जीजा भगा ले गया था. इसका मुकदमा विचाराधीन है. इस पर एसओ आशियाना को रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश के आदेश दिए गए हैं. सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement