scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: वायरल बुखार से हालात खराब, बीमार बच्चे के पिता को डांटते दिखे BJP विधायक

आजतक की टीम जब फिरोजाबाद पहुंची, तो देखा कि कई इलाकों में गंदगी फैली हुई है. कीचड़ है और जगह जगह पर पानी भरा हुआ है. इन इलाकों में वायरल बुखार और डेंगू के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिरोजाबाद में डेंगू और बुखार का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
फिरोजाबाद में डेंगू और बुखार का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंदगी वाले इलाकों में बुखार के ज्यादा केस
  • प्रशासन कई इलाकों में करा रहा साफ सफाई

फिरोजाबाद में 50 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन की नींद खुली. अब डेंगू और वायरल बुखार से प्रभावित फिरोजाबाद के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. फिरोजाबाद में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जिन इलाकों में सबसे ज्यादा गंदगी फैली हुई है, वहां बुखार के सबसे ज्यादा मामले हैं. 

Advertisement

आजतक की टीम जब फिरोजाबाद पहुंची, तो देखा कि कई इलाकों में गंदगी फैली हुई है. कीचड़ है और जगह जगह पर पानी भरा हुआ है. इन इलाकों में वायरल बुखार और डेंगू के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. 

झलकारी नगर में 15 बच्चों की मौत

फिरोजाबाद के झलकारी नगर में 15 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. यहां बस्ती में कई और बच्चे बीमार हैं. यहां के रहने वाले राजीव कुमार ने बताया कि बच्चे की डेंगू की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. लेकिन अस्पतालों में जगह नहीं मिलने के चलते वे अपने बच्चे का इलाज घर पर ही कर रहे हैं. घर पर ही बच्चे को ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई जा रही है. झलकारी नगर में घरों में कई बच्चे बीमार हैं. कई लोगों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. लोगों का कहना है कि गंदगी के चलते बीमारी फैल रही है. 

Advertisement

अब खुली प्रशासन की नींद

फिरोजाबाद में अब प्रशासन की नींद खुली है. जिन इलाकों में कीचड़ है, वहां गलियां साफ कराई जा रही हैं. सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराई जा रही है. 

फिरोजाबाद के विधायक के बिगड़े बोल

फिरोजाबाद में डेंगू से मरने वालों की संख्या 50 पहुंच गई है. फिरोजाबाद के 100 बेड वाले अस्पताल में फिलहाल 380 बच्चे भर्ती हैं. लेकिन इस संकट के बीच फिरोजाबाद सदर के विधायक का एक ऐसा बयान है जिसने इंसानिय़त को शर्मसार कर दिया है. अपने बीमार बेटे के इलाज में हो रही दिक्कत की शिकायत लेकर एक शख्स जब विधायक के सामने गिड़गिड़ा रहा था तो विधायक ने उसे नसीहत दे डाली कि इस तरीके से बात करने से उसका नुकसान हो जाएगा. विधायक को जैसे पता चला कि उनके आस-पास कैमरे हैं, उन्होंने अपने सुर बदल लिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement