scorecardresearch
 

Maharajganj: भीषण तबाही के बाद गांव की ओर फैल रही थी आग, ग्रामीणों के इस कदम से टला बड़ा हादसा...

महाराजगंज जिले के गिदहा गांव में भीषण आग से 500 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. आग गांव की तरफ बढ़ने लगी. लेकिन लोगों ने अपने पम्पिंग सेट चालू करके आग को गांव तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.

Advertisement
X
आग लगने से 500 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद.
आग लगने से 500 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराजगंज में आग लगने से 500 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद
  • गांव की तरफ बढ़ रही थी आग, लोगों ने दिखाई समझदारी
  • पंपिंग सेट चालू करके आग को गांव तक पहुंचने से रोका

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में आग का तांडव लगातार जारी है. आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गिदहा में आग लगने से 500 एकड़ गेंहू की खड़ी फसल किसानों की आंखों के सामने ही जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि खेतों से होते हुए गांव की तरफ बढ़ने लगी. लेकिन ग्रामीणों की सूझ-बूझ से गांव जलने से बच गया. लोगों ने अपने पम्पिंग सेट चालू करके आग को गांव तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.

Advertisement

गिदहा गांव के पास खेतों से गांव की तरफ आग को बढ़ता देख कई लोग गांव से पलायन करने लगे. कोई अपने बच्चों को लेकर, कोई गहने लेकर, तो कोई खाने-पीने का सामान लेकर गांव से बाहर निकल गया. पल भर के लिए ऐसा लगने लगा कि जैसे पूरा गांव जल जाएगा. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने और फायर सर्विस के कर्मियों ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाया.

आग की लपटों में जल गई मेहनत की कमाई
जनपद में अब तक हजारों एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है. अपनी आंखों के सामने मेहनत की कमाई जलता देख किसान रोने लगे पर आग इतनी विकराल थी कि उसे रोक पाना मुश्किल हो रहा था.

आग का विकराल रूप देख गांव से पलायन करने लगे लोग.
आग का विकराल रूप देख गांव से पलायन करने लगे लोग.

बता दें, जिले में हर रोज आग से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो रही हैं. हप्ते भर से शुरू हुई आग रुकने का नाम नहीं ले रही है. उधर, प्रशासन द्वारा नुकसान के आंकलन के बाद मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

Advertisement

एसपी कौस्तुभ कुमार ने दी सलाह
एसपी कौस्तुभ कुमार ने लोगों से अपील की है कि आग लगने की घटनाओं में पैनिक ना हों. पुलिस को सूचना दें और आग बुझाने में फायर कर्मियों का सहयोग करें. आग लगने पर पानी की व्यवस्था करें. खेतों को ट्रैक्टर के माध्यम से जोत दें ताकि आग आगे ना बढ़ सके. फायर टेंडर के लिए रास्ते का इंतजाम करें.

Advertisement
Advertisement