बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि 56 इंच का सीना रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर की समस्या का समाधान करेंगे साथ ही मौर्या ने कहा कि कश्मीर का सुरक्षाबल उन लोगों को वैसे ही मनायेगा जैसे वो मानेंगे.
प्रदेश लूटने आई कांग्रेस
हापुड़ में एक कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठगवा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देश को लूटने चुके हैं और अब प्रदेश को लूटने आए है. लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी इन्होनें 10 साल सपा बीएसपी की मदद से केंद्र में सरकार चलाई है और अब भी ये उनकी मदद करने ही यूपी आए हैं.
माया की रैलियां हो रही फ्लॉप
बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि मायावती की रैलीयां फ्लॉप हो रही हैं. इसी लिए वो उदास, हताश है और बौखला गई हैं साथ ही स्वामी ने कहा कि मायावती दलितों के देवता बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करने वाले आजम खां के खिलाफ कुछ नही बोलती है इसलिय दलित समाज भी अब उनसे अलग हो गया है.