scorecardresearch
 

यूपी: एकबार फिर गंगा नदी में बहते हुए मिले 6 शव, प्रशासन ने करवाया अंतिम संस्कार

फतेहपुर सदर तहसील के SDM प्रमोद झा ने बताया है कि ऐसे छः शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्बारा करवाया गया है जो गंगा में बहते हुए मिले थे. SDM प्रमोद झा ने बताया कि रविवार के दिन उन्हें बताया गया था कि नदी में कुछ शव बह रहे हैं. इसके बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जिसके बाद छः शव नदी से प्राप्त हुए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंगा नदी में फिर मिले कोरोना संभावित शव
  • गल जाने के कारण शवों की पहचान संभव नहीं हुई
  • प्रशासन ने 6 शवों का करवाया अंतिम संस्कार

गंगा में इंसानों के शवों का बहना अब भी थम नहीं रहा है. कोविड से जान गंवाने वाले न जाने कितनों के अपने उनका अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं. फतेहपुर गंगा में एक बार फिर इंसानी शवों को तैरते देखा गया है, फिर जिनका अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया गया है.

Advertisement

फतेहपुर सदर तहसील के SDM प्रमोद झा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि ऐसे छः शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया गया है जो गंगा में बहते हुए मिले थे. SDM प्रमोद झा ने बताया कि रविवार के दिन उन्हें बताया गया था कि नदी में कुछ शव बह रहे हैं. इसके बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जिसके बाद छः शव नदी से प्राप्त हुए.

इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने भिटोरा गंगा घाट पर कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

यूपी: उन्नाव में गंगा में फिर तैरती मिलीं लाशें, रेत के टीले में दफनाए गए थे सैकड़ों शव

SDM प्रमोद झा ने आगे बताया कि शवों को इसलिए पहचाना नहीं जा सका क्योंकि नदी में लंबे समय से रहने के कारण शव बुरी तरह गल चुके थे. और दूर से ही नदी में तैरते हुए नजर आ रहे थे.

Advertisement

अभी हाल ही में इसी प्रकार के शव उन्नाव में भी पाए गए हैं. उन्नाव में बक्सर घाट पर भी इसी तरह तैरते हुए शव देखे गए हैं, पिछले कुछ दिनों में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिसके कारण नदी के रेत में दफन किए गए शव बाहर निकलकर पानी में आ गए हैं, ये शव नदी के रेत के टीलों में या किनारों पर दफना दिए गए थे जिसके कारण थोड़ा सा पानी आते ही ये शव बाहर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement