scorecardresearch
 

मुगलसराय: कुएं में गिरे सांड को छह घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया

'जाको राखे साईयां मार सके न कोय'.यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई जब पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक सांड कुंए में गिर गया. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे बचाया जा सका.

Advertisement
X
जेसीबी से करनी पड़ी खुदाई
जेसीबी से करनी पड़ी खुदाई

'जाको राखे साईयां मार सके न कोय'. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई जब पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक सांड कुंए में गिर गया. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे बचाया जा सका.

Advertisement

शहर के चतुर्भुज इलाके में दो सांड आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक सांड कुएं में गिर गया. लोगों को जब इस बात का पता चला तो फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और नगर पालिका को दी गई. कुआं काफी पुराना और सकरा था. इस वजह से करीब बीस फीट की गहराई में फंसे सांड को जिंदा निकाल पाना मुश्किल हो रहा था.


रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे मुगलसराय नगर पालिका परिषद के अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के आस-पास की जमीन पर खुदाई कर सांड को सकुशल बाहर निकाला जा सका.

Advertisement
Advertisement