scorecardresearch
 

जालौन में सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत

घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के जालौन में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से एक ट्रक नहर में जा गिरी जिसकी वजह से ट्रक पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के जालौन में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से एक ट्रक नहर में जा गिरी जिसकी वजह से ट्रक पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए.

Advertisement

कदौरा के कोतवाल नसीम खां ने बताया कि हमीरपुर के मदौहा क्षेत्र स्थित कमरियां शरीफ जियारत करके वापस लौट रहे 40 लोगों से भरा एक ट्रक शुक्रवार देर रात बागी सहजातपुर में घने कोहरे के बीच नहर में जा गिरा.

उन्होंने बताया कि हादसे में अनीसा बानो (35), मजहर हुसैन (4), बसूलन (80), शकीला (55), रसूलन (60) और सकीना (45) की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी 30 लोगों को कदौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement