उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आवारा पशु अब लोगो की मौत का सबब बनते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सांड़ के हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल हुए हैं. बावजूद इसके नगर निगम के कर्मचारी जानवरों को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.
गोरखपुर के हर गली-चौराहे पर इनदिनों आवारा जानवरों का आतंक देखा जा सकता है. जानवरों के हमले के डर से कोई देर रात आता-जाता भी नहीं है. लोगों की मानें, तो अब हाल ये है कि कब बगल से गुजरते समय सांड़ हमला कर दे कोई नहीं जानता. वहीं, नगर निगम के लोग पकड़े गए पशुओं को रखने की जगह का रोना रोकर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्ति पाना चाहते हैं.
क्या कहते हैं मेयर?
मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने कहा कि लोगों की लापरवाही भी सड़कों पर आवारा पशुओं के बढ़ने का कारण है. लोग अपने पशुओं को दुहने के बाद खुला छोड़ देते हैं, फिर भी हमारी कोशिश है कि चिन्हित आवारा पशु पकड़े जाए. उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम के पास कांजी हाउस नहीं है. ऐसे में जानवरों को रखने की समस्या है.