scorecardresearch
 

600 नोएडा वालों के विदेशी बैंक में खाते, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

आयकर विभाग को विदेश के बैंकों से नोएडा में करीब 600 रहने वालों के खातों का विवरण मिला है. विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इन बैंक‍ की ब्रांच देश में नहीं है.

Advertisement
X

आयकर विभाग को विदेश के बैंकों से नोएडा में करीब 600 रहने वालों के खातों का विवरण मिला है. विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इन बैंक‍ की ब्रांच देश में नहीं है.

Advertisement

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, कनाडा आदि देशों में स्थित बैंकों में जिन भारतीयों ने खाते खुलवाए हैं, उनका विवरण आयकर को मिलने लगा है.

भारतीयों के बैंक खातों का ब्योरा साझा करने के लिए हुए समझौते के बाद पहली बार हो रहा है कि बैंक खुद से भारतीयों के खातों से जुड़ी डिटेल भेजने लगे हैं. अब तक जिन लोगों का विवरण भारत सरकार से मांगा जाता था, सिर्फ उन्हीं की डिटेल मिल पाती थी. अब बैंक आयकर को सीधे ईमेल के जरिए सूचनाएं भेज देते हैं.

इन्हीं बैंकों से 600 नोएडा में रहने वालों के खातों की जानकारी भी आयकर को मिली है. इसी के आधार पर सभी खाता धारकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है. यहां से किस खाते में कितना पैसा भेजा गया है, उस पर कितना ब्याज मिला है, ये सूचनाएं मिलने लगी हैं.

Advertisement
Advertisement