यूपी में रेप व गैंगरेप के बढ़ते मामले और पुलिस की निष्क्रियता से परेशान लोगों ने अब बलात्कारियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है. सूबे में रेप के गुनहगार को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला. मामला मऊ जिले के घोसी कोतवाली के लखनी मुबारकपुर गांव का है जहां एक 65 साल की महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई.
घटना शनिवार तड़के की है. आरोप है कि गांव के 45 साल के एक शख्स ने 65 साल की महिला के साथ बलात्कार किया. गौरतलब है कि महिला कुछ भी बोलने में असमर्थ है और इशारों से ही आपबीती जाहिर की.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बगल के ही गांव का एक व्यक्ति महिला के घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही गांववालों ने आरोपी को पकड़ लिया और गुस्साए लोगों ने इसकी जमकर पिटाई कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से इसे जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया और उसकी मौत हो गगई. अपर पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.