scorecardresearch
 

डिफॉल्टर हैं यूपी की 'दबंग' DM चंद्रकला

सेल्फी लेने वाले युवक को जेल पहुंचाकर सुर्खियों में आईं बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला का नाम देश के उन साढ़े छह सौ आईएएस अफसरों में शामिल है, जिन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है.

Advertisement
X
डीएम बी. चंद्रकला
डीएम बी. चंद्रकला

Advertisement

बुलंदशहर की दबंग छवि वाली डीएम बी. चंद्रकला उन यूपी के 29 आईएएस अफसरों में शामिल हैं जो अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर साबित हुए हैं. हाल ही में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते एक युवक को जेल पहुंचाने पर वह सुर्खियों में आई थीं. देशभर में 650 आईएएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है.

अब 28 फरवरी नई डेडलाइन
सिविल सेवा अधिकारियों को 2014 के लिए 15 जनवरी 2015 तक अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड पेश करना था. लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अब तक इन अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया. अब इन अफसरों के लिए नई डेडलाइन 28 फरवरी है.

एक साल में 90% बढ़ गई संपत्ति
केंद्र सरकार के सामान्य प्रशासन एवं प्रशिक्षण विभाग की जानकारी के मुताबिक चंद्रकला की संपत्ति 2011-12 में सिर्फ 10 लाख रुपये थी. 2013-14 में यह बढ़कर करीब एक करोड़ रुपये हो गई. यानी एक साल में उनकी संपत्ति 90 फीसदी बढ़ी.

Advertisement

चंद्रकला के पास 55 लाख का फ्लैट भी
2011-12 में अपने गहने बेचकर और वेतन से चंद्रकला ने आंध्र प्रदेश के उप्पल में 10 लाख का फ्लैट खरीदा था. अब उनके पास लखनऊ के सरोजिनी नायडू मार्ग पर अपनी बेटी कीर्ति चंद्रकला के नाम से 55 लाख का फ्लैट है. हालांकि उनका दावा है कि यह फ्लैट उनके सास-ससुर ने उन्हें गिफ्ट किया है. इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के अनूपनगर में भी उन्होंने 30 लाख का एक मकान खरीदा है. इससे वह 1.50 लाख रुपये सालाना कमाई का दावा करती हैं.

Advertisement
Advertisement