scorecardresearch
 

कानपुर में महिला ने 7 महीने की नवजात के शव को खुले में फेंका, नोंचते नजर आए कुत्ते

कानपुर में महज 7 महीने की एक नवजात बच्ची की लाश सड़क पर मिली, जिस पर चीटियां लगी हुई थी और कुत्ते उसे नोंच रहे थे. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कूड़े से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement
X
कानपुर में नवजात बच्ची की मिली लाश
कानपुर में नवजात बच्ची की मिली लाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में नवजात बच्ची की मिली लाश
  • कूड़े में मिला शव, मासूम को नोंच रहे थे कुत्ते

यूपी के कानपुर में अपनी बच्ची को लेकर मां का रवैया चर्चा का विषय बन गया है. अज्ञात महिला ने सिर्फ सात महीने की नवजात बच्ची का शव खुले में फेंक दिया, जिसके बाद कुत्ते उसे नोंचते हुए नजर आए.

Advertisement

मामला कानपुर के पनकी रोड का है, जहां एक प्लॉट पर नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा पड़ा था और कुछ कुत्ते उसका चक्कर लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने मौके पर बच्ची का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.  

पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार बच्ची को मरने के बाद यहां फेका गया या फिर यहां फेंके जाने के बाद ठंड लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.

इलाके के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी नवजात बच्चियों के शव मिल चुके है. यहां आसपास कई नर्सिंग होम भी है. ऐसे में ये संभावना भी है कि किसी नर्सिंग होम में कोई अवैध गर्भवात करवाकर बच्ची को यहां फेंक कर चला गया.

Advertisement

एक चश्मदीद अमित शर्मा ने बताया कि हमने सुबह सात बजे शव देखा, जिसमें चीटियां लगी हुई थी और कुत्ते आसपास थे. इससे पहले भी इलाके में बच्ची का शव पाया गया था.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement