scorecardresearch
 

यूपी पंचायत चुनाव: पहले चरण में पड़े 70 प्रतिशत वोट, आगरा में मतपेटियां छीन ले जाने का आया मामला

आगरा के एसपी अशोक वेंकट ने बताया कि प्रधानी पद के लिए खड़े दो उम्मीदवारों के गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इसी दौरान दो बैलेट बॉक्स को लेकर भी छीना-झपटी हुई. अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में आगे भी जांच जारी है. जिलाधिकारी नारायण सिंह ने कहा कि वे इस मामले के कारण प्रभावित हुए क्षेत्र में दोबारा से चुनाव किए जाने के लिए निवेदन करेंगे.

Advertisement
X
गाजियाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान लगी मतदाताओं की लाइन (PTI)
गाजियाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान लगी मतदाताओं की लाइन (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी पंचायत चुनावों में पहले चरण के मतदान संपन्न
  • बिना बड़ी हिंसक घटना के ही संपन्न हुआ पहला चरण
  • झांसी में सबसे अधिक वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश पंचायत के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं, इलेक्शन कमीशन ने बताया है कि गुरुवार के दिन पहले चरण में 70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान एकाध जगह टकराव भी देखने को मिला. आगरा में एक पोलिंग बूथ पर दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके कारण चार लोगों को मामूली चोट भी आई. इसके अलावा कोई बड़ी हिंसा राज्य में दर्ज नहीं की गई.

Advertisement

पोल पैनल के अनुसार '' झांसी में सर्वाधिक 80 प्रतिशत तक मतदान हुआ. वहीं श्रावस्ती में भी 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.'' पहले फेज में जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों की 2.21 सीटों पर 3.33 लाख उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई.

पहले चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, इलाहाबाद, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस शामिल हैं

आगरा के एसपी अशोक वेंकट के अनुसार ''आगरा ग्रामीण क्षेत्र में भी दो गुटों में विवाद हो गया जिसमें चार लोगों को चोट आई. इस दौरान दो बैलेट बॉक्स चीन लिए जाने की घटना भी हुई.'' आगरा के एसएसपी ने बताया कि अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में आगे भी जांच जारी है. जिलाधिकारी नारायण सिंह ने कहा कि वे इस मामले के कारण प्रभावित हुए क्षेत्र में दोबारा से चुनाव किए जाने के लिए निवेदन करेंगे.

Advertisement

झांसी के ASP ने बताया कि बडगांव ब्लाक में जौरी बुजुर्ग पोलिंग सेंटर पर तैनात पोलिंग अधिकारी निर्मला साहू की मौत हो गई. उन्होंने उस दौरान उन्हें हो रही बैचेनी की शिकायत की थी. ASP ने आगे बताया कि महिला को अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. मौत का असली कारण अभी पता नहीं है, वो पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.''

पहले फेज में जिला पंचायत की 779 सीटों के लिए 11,442 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे. वहीं क्षेत्र पंचायत के 19,313 बार्डों के लिए 81,747 उम्मीदवारों ने दावा ठोका था. वहीं 14,789 प्रधान पदों के लिए 1,14,142 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. जबकि ग्राम पंचायत के 1,86,583 बार्डों के लिए महज 1,26,613 उम्मीदवार ही खड़े हुए. पहले चरण के चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को बधाई दी.

 

Advertisement
Advertisement