scorecardresearch
 

अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात कारें व 14 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात कारें व 14 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

Advertisement

एसपी सिटी ओम प्रकाश ने गुरुवार रात को बताया कि पुलिस टीम शहर में वाहन चेक कर रही थी. इसी दौरान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को शक के आधार पर हिरास्त में लेने के बाद अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ.

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम गौरव शर्मा, राहुल शर्मा (दोनों भाई) के अलावा यूनुस, यूसुफ, सलमान चांद गाजी, सद्दाम और प्रवेश हैं. इनमें गौरव शर्मा निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद गिरोह का सरगना है.

अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर एसपी सिटी ओम प्रकाश ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड के वाहनों की चोरी कर उन्हें सस्ते में फर्जी कागज तैयार करा कर बेच देते थे. गिरोह का सरगना गौरव शर्मा बाइक मैकेनिक है.

Advertisement
Advertisement