दिल्ली से फैजाबाद जा रही पद्मावत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14206) के 8 डिब्बे रविवार को उत्तर प्रदेश के ब्रजघाट स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. शुरुआती जांच में हादसे के पीछे पटरी के टूटने को वजह बताया जा रहा है.
बता दें कि हापुड़ के पास हुए इस हादसे के बाद रेल के डिब्बे एक तरफ झुक गए. हादसे में करीब 70 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उत्तर रेलवे के CPRO नीरज शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पटरी टूटने से हादसा माना जा रहा है, हालांकि पुख्ता वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.
हापुड़ और ब्रजघाट के बीच यह हादसा रविवार रात को 9 बजकर 5 मिनट पर हुआ. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के कारण दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. राहत के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है.
8 coaches of Delhi-Faizabad Express (14206) derail near Garhmukteshwar in Hapur district (UP) pic.twitter.com/x3EZdfkwHA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
राहत के लिए जो टीम भेजी गई है, उसमें 45 लोग हैं. डॉक्टरों को भी दिल्ली और मुरादाबाद से भेजा गया है. रेलवे के जनरल मैनेजर भी दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. हादसे के बाद इस रूट की 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 29 का मार्ग बदला गया है.