यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां बाल सुधार गृह से 91 बाल अपराधी एक साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने 17 बाल अपराधियों को वापस पकड़ने का दावा किया है, लेकिन मामला सुरक्षा लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बाल सुधार गृह से सभी बाल अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हैं. सभी लूट, चोरी जैसे मामलों में सुधार गृह में बंद थे. बाल अपराधियों ने रसोई की खिड़की से कपड़े की रस्सी के सहारे भागने का प्लान बनया और फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि बाद में छानबीन और तलाशी के दौरान 17 बाल कैदी पकड़े गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि कई टीमों को बाल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया है.