उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता बांट रही है, लेकिन उसकी प्राथमिकता सूबे में उद्योग लगाकार रोजगार के अवसर सृजित करना है.
अपने पैतृक गांव सैफई में गुरुवार को कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ते के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रमें मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बेरोजगार युवकों के भत्ता दे रही है, लेकिन हमारी सरकार का ये प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग और कारखाने लगे. जिससे सूबे में युवकों के लिए रोजगार की अवसर सृजित हों.
अखिलेश के भरोसे लोकसभा चुनाव में उतरेगी SP
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सपा सरकार ने नई औद्योगिक नीति लाने की काम किया है. आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिलहाल जिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है उन्हें बेरोजगारी भत्ता देकर आगे बढ़ने में सहयोग कर रही है, जिससे जीवन में उन्हें निराशा न हो.
यूपी में नहीं लागू होगा FDI: अखिलेश यादव
अखिलेश ने कन्या विद्या धन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हम समाजवादियों का ऐसा मानना है कि इस योजना से बालिकाओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई में मदद मिलेगी. अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार की ऐसी नीतियां सीधे आम आदमी और गरीब को लाभ पहुंचाती हैं.
किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने छह माह का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त पानी देने का ऐलान किया है. अखिलेश ने कहा कि छह माह के दौरान सपा सरकार द्वारा जो भी योजनाएं शुरू की गई हैं उनसे आम जनता को लाभ मिलना शुरू हो गया है.
इस दौरान अखिलेश ने फिर दोहराया कि अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप मिलने का सिलसिला शुरू जाएगा. उल्लेखनीय है कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या धन योजना को फिर से शुरू करने और दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप देने का वादा किया था.
अखिलेश ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में बेरोजगारों और बालिका लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ते और कन्या विद्या धन के तहत चेक बांटे.