केंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जेड प्लस की सुरक्षा उपलब्ध करायी है.
सूत्रों के मुताबिक चौबीसों घंटे 10-12 ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षागार्ड अखिलेश यादव की सुरक्षा में लगे रहेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उन पर खतरे की साये को ध्यान में रखकर यह सुरक्षा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पहले से ही एनएसजी ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षा प्राप्त है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एनएसजी का एक विशेष वीआईपी सुरक्षा दल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है.’ मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा मिलने के साथ ही अब एनएसजी सुरक्षा के दायरे में 16 वीआईपी-वीवीआईपी आ गए हैं.