scorecardresearch
 

BSP को पत्थरों से लगाव, हमें पेड़ों से प्यार : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सूबे की पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पत्थरों से खासा लगाव था लेकिन हमें पेड-पौधों से लगाव है. उन्होंने कहा कि सूबे के वन विभाग की योजनाओं के लिए सरकार हर सम्भव मदद देगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सूबे की पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पत्थरों से खासा लगाव था लेकिन हमें पेड-पौधों से लगाव है. उन्होंने कहा कि सूबे के वन विभाग की योजनाओं के लिए सरकार हर सम्भव मदद देगी. लखनऊ प्राणी उद्यान में मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही.

तस्‍वीरों में देखें मायावती का पार्क प्रेम...
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ प्राणी उद्यान में रखी गयी रेलगाड़ी अब पुरानी हो चुकी है. यहां लोग घूमने के लिए आते हैं लेकिन इस रेलगाड़ी पर यात्रा का लुत्फ नहीं उठा पाते, लिहाजा सरकार अपने खर्चे पर इस प्राणी उद्यान के लिए एक नई रेलगाड़ी मुहैया कराएगी.

UPA को समर्थन देना मजबूरी: अखिलेश
अखिलेश ने वन विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन विभाग के मंत्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर अच्छा काम किया है. मैं इनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके विभाग की जरूरतों को हर हाल में पूरा किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने वन विभाग की ओर ध्यान नहीं दिया इसीलिए आज इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है. अखिलेश ने वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को वन्य जीवों और पेड़-पौधों के बारे में जानकारी देना अति आवश्यक है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी और सांसद डिम्पल यादव ने पिछले सप्ताह ही सपरिवार प्राणी उद्यान का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ कई घंटे उद्यान में बिताए थे.

Advertisement
Advertisement