उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार लोगों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में हाईटेक शहरों के विकास को बढ़ावा देगी.
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा कानपुर में प्रस्तावित नए औद्योगिक शहरों पर किये गये प्रस्तुतिकरण के मौके पर कहा, 'बदलते परिवेश में रहन-सहन के तरीके में बदलाव आया है और लोगों की आवश्यकताएं भी बढ़ गयी हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि नयी अवधारणा और आवश्यकताओं के आधार पर हाईटेक सिटीज को विकसित किया जाये ताकि लोगों को सारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकें.’
उन्होंने कहा यदि कार्यालय और आवास के बीच में दूरी कम हो तो काम आसान हो जाता है. इसी प्रकार यदि बच्चों के स्कूल बाजार इत्यादि भी नजदीक हों तो चीजें और भी आसान हो जाएंगी. आने-जाने में लगने वाले समय और ईंधन की बचत होगी.
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा किये गये प्रस्तुतिकरण के अनुसार, 'प्रस्तावित नगर 1132 एकड़ क्षेत्र में बसाया जायेगा और यह चारों तरफ दीवार से घिरा होगा. इस नगर में भूमिगत केबल, गैस आपूर्ति, पानी आपूर्ति, ऑप्टिक फाइबर इत्यादि की सुविधा उपलव्ध करायी जायेगी. इस नगर में 300 एकड़ क्षेत्रफल में एक पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. औद्योगिक नगर में निर्मित होने वाली इमारतें 28-35 मंजिली होंगी जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी से संबधित उद्योगों, बी.पी.ओ., वित्तीय संस्थानों, होटलो इत्यादि की स्थापना की जायेगी.’