उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबंधित अधिकारियों को विकास और जनहित से जुड़ी योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए आगाह किया कि वित्तपोषित हो चुकी योजनाओं पर अमल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने यहां विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान वे हिदायतें देते हुए कहा कि अगले महीने से वह जिलाधिकारियों से अचानक उनके जिले में संचालित विकास कार्यो की जानकारी हासिल करेंगे, इससे विकास कार्यो के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी मिलती रहेगी.
उन्होंने कहा कि शासन ने विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिये धनराशि अवमुक्त कर दी है, इसलिये उनके क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अखिलेश ने निर्देश दिये कि हर विभाग के प्रमुख सचिव अथवा सचिव यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा जारी धनराशि उनके महकमे के जिलास्तरीय कार्यालयों में पहुंच गयी है या नहीं. उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्य सचिव पाक्षिक आधार पर समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट पेश करें.