उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून एवं व्यवस्था से जुड़े कुछ मामलो में अधिकारियो की कथित सुस्ती को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि संवेदनशील मामलों में अपने कर्तव्यपालन में सुस्त पाये जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यादव ने कहा, ‘पिछले दिनों प्रदेश की कुछ घटनाओं में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो के मौके पर नहीं पहुंचने में सुस्ती दिखाई है. भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए. यदि कोई अधिकारी शिथिल अथवा लापरवाह पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अमन चैन और सांप्रादायिक सौहार्द बनाये रखने एवं कानून -व्यवस्था मजबूत करने को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि इसके साथ खिलवाड़ करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
यादव ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना के समय प्रशासनिक अधिकारियों का जल्दी से जल्दी मौके पर पहुंचने और स्थिति पर नियंत्रण करना उनकी जिम्मेदारी है और ऐसे मौकों पर उन्हें सुझबूझ के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय भी देना चाहिए.