scorecardresearch
 

असमाजिक तत्‍वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दीपावली के दौरान पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने का निर्देश दिया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दीपावली के दौरान पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रशासन को यह निर्देश भी दिया कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि माहौल खराब न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के मौके पर कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे, इसके लिए जरूरी है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो. पटाखों की बिक्री भीड़भाड़ से दूर बाहरी इलाकों में किया जाए. अखिलेश ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को समाज के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ लोगों से बराबर संपर्क साधे रखने के निर्देश भी दिए.
अखिलेश ने कहा कि दीपावली के अवसर पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी और परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाएगा. पटाखों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें, क्योंकि इस त्योहार पर अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं. मिलावटखोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों से सख्ती से निपटा जाए, क्योंकि किसी को भी जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश बिजली निगम को दीपावली के मौके पर विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान यथासंभव अधिक से अधिक बिजली की आपूर्ति की जाए ताकि लोग उल्लासपूर्वक त्योहार मना सकें.

Live TV

Advertisement
Advertisement