राज्य की सतारूढ़ पार्टी सपा की छात्र यूनियन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई, एबीवीपी के उम्मीदवार पदाधिकारी की दौड़ से बाहर हो गये.
केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के सात साल बाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के पदाधिकारी चुनने के लिये शनिवार को मतदान हुआ था.
चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हुए जिसमें राज्य में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन समाजवादी छात्र सभा के दिनेश यादव अध्यक्ष पद के लिये विजयी हुये. साथ ही वामपंथी छात्र संगठन आइसा की शालू यादव उपाध्यक्ष पद पर जीतीं.