उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के पथ पर ले जाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. साथ ही शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश ने यह बात लखनऊ स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि शिक्षा और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है. राज्य सरकार प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है.
डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और ईमानदारी से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करेंगे. स्थापना के बाद विश्वविद्यालय ने काफी प्रगति की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रल विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय है. पिछली समाजवादी सरकार ने इसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया था.
इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल बी.एल. जोशी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में शोध के प्रति माहौल बनाए जाने की आवश्यकता है.
जोशी ने इंटीग्रल विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करना ज्ञान-यात्रा का अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है.