उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज आजम ने सोमवार को विभागीय बैठक को ही बर्खास्त कर दिया. बैठक से बाहर निकले आजम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, नगर विकास विभाग के सभी अधिकारियों की सोमवार को एक अहम बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें प्रदेश भर से अधिकारी आए हुए थे.
आजम ने कहा, यह बैठक काफी पहले तय की गयी थी लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विभाग के आला अधिकारी ही इस बैठक में नहीं पहुंचे, अत: मैने यह बैठक बर्खास्त कर दी. अब जब बैठक में प्रमुख सचिव, एवं नगर विकास सचिव ही नहीं थे तो बैठक कैसे होती.
आजम ने काफी कड़े तेवर अख्तिायार करते हुए कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे,चाहे जो भी हों. उन्होंने कहा, विभाग में अनुषासन बहुत जरूरी होता है, चाहे वे आला अधिकारी हों, विभाग के कर्मचारी हों या फिर मैं खुद क्यों न हूं. अनुशासन के मामले में मैं समझौता नहीं कर सकता.
बैठक में अनुपस्थित रहे आला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर आजम ने कहा कि उनके पास इन अधिकारियों को हटाने का अधिकार नहीं है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नगर विकास विभाग की एक अहम बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें प्रदेश भर के नगर विकास के बड़े अधिकारी शामिल होने वाले थे लेकिन जब आजम बैठक में पहुंचे तो नगर विकास के प्रमुख सचिव एवं नगर विकास सचिव ही बैठक में नहीं पहुंचे, जिसके बाद आजम ने बैठक को ही बर्खास्त कर दिया.