scorecardresearch
 

यूपी में BJP का 'असम बचाओ, देश बचाओ' अभियान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए कांग्रेस की वोट बैंक पालिसी को जिम्मेदार ठहराते हुए गुरुवार से राज्यभर में 'असम बचाओ, देश बचाओ' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत भाजपा राज्य के सभी जिलों में असम हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए कांग्रेस की वोट बैंक पालिसी को जिम्मेदार ठहराते हुए गुरुवार से राज्यभर में 'असम बचाओ, देश बचाओ' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत भाजपा राज्य के सभी जिलों में असम हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हुई हिंसा की घटनाओं के विरोध में गुरुवार से पूरे प्रदेश भर में 'असम बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम की शुरूआत की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से ही सांसद हैं लेकिन फिर भी वह अपने नेता स्व. राजीव गांधी द्वारा किए गए समझौते का पालन क्यों नही कर पा रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए आज भी देश के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं. असम में इनकी घुसपैठ की वजह से ही वहां के मूल निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और इसीलिए हिंसा फैली.

Advertisement

पाठक ने कहा कि असम में हुई हिंसा की आड़ में देश के कई अन्य राज्यों में भी उत्पात मचाया गया. कांग्रेस को अपनी वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से वहां हो रही समस्या को हल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

'असम बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम की शुरूआत कानपुर से की गई जहां कार्यकर्ताओं ने वहां के पटेल चौराहे पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. यह प्रदर्शन बारी-बारी से सभी जिलों में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement