केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा मंहगाई को लेकर सोमवार को दिए गए विवादास्पद बयान से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा फिर चढ़ गया है. विपक्षी दलों ने एक सुर से बेनी के बयान की कड़ी निंदा की है.
भाजपा ने बेनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ क्रूर मजाक कर रही है. बेनी प्रसाद के बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है.
कलराज ने कहा कि किसानों की स्थिति और महंगाई से पूरी जनता त्रस्त है. ऐसे में केंद्र सरकार का एक वरिष्ठ मंत्री यह कहता है कि वह महंगाई से खुश है और इससे किसानों को फायदा ही हुआ है तो यह काफी दुखद है. सरकार लगातार किसानों का उपहास कर रही है.
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बसपा ने भी बेनी के बयान को हास्यास्पद बताया है, बसपा के एक नेता ने कहा कि बेनी ने काफी हास्यास्पद बयान दिया है. उनके इस बयान से किसानों और लोगों के प्रति कांग्रेस की सोच झलकती है.
राज्य में सत्तारूढ़ सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बेनी का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बेनी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र की संप्रग सरकार किसानों के बारे में क्या सोचती है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए कि बेनी प्रसाद जैसे लोगों को मंत्री बने रहना चाहिए या नहीं.
उल्लेखनीय है कि बेनी ने सोमवार को बाराबंकी में एक विवादास्पद बयान में कहा कि मैं महंगाई से खुश हूं और इससे किसानों को फायदा ही हुआ है.