यूपी में कानून-व्यवस्था की हालत लगातार पतली होती जा रही है. इसी की एक बानगी बीती रात देखने को मिली मेरठ में, जहां के मशहूर उद्योगपति सुधीर महाजन का अपहरण कर लिया गया.
2 करोड़ की फिरौती मांगी
बदमाशों ने गंगानगर थाने के करीब ही इस वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, अपहरण के कुछ ही देर बाद घरवालों को फिरौती का फोन भी आ गया. जानकारी के मुताबिक, फिरौती के तौर पर 2 करोड़ की रकम मांगी गई है.
वारदात के बाद दहशत
अगवा उद्योगपति सुधीर महाजन के बंगले पर खामोशी पसरी है और परिवार का हर शख्स दहशत में है. बहरहाल, पुलिस ने कारोबारी की कार को बरामद कर लिया है. मंगलवार रात सुधीर महाजन का गंगानगर पुलिस चौकी से अपहरण कर लिया गया. सुधीर मंगलवार की रात अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहे थे. उनकी होंडा सिटी कार को ड्राइवर रवीन्द्र चला रहा था. रात करीब साढ़े दस बजे, जब वह गंगानगर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. खास बात यह है कि सुधीर के साथ उनकी कार और ड्राइवर को भी अपहर्ता अपने साथ ले गए.
अपहर्ताओं ने खुद ही दी सूचना
पुलिस के मुताबिक किडनैप की जानकारी खुद अपहर्ताओं ने सुधीर के बड़े बेटे सिद्धार्थ के मोबाइल पर एसएमएस करके दिया. बाद में बदमाशों ने सिद्धार्थ को फोन भी किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. सुधीर महाजन के परिवार में भी कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस इस लिहाज से भी छानबीन में जुटी है.
सुधीर महाजन क्रिकेट का बल्ला बनाने वाली मशहूर कंपनी के निदेशक हैं. इस हाई प्रोफाइल मामले के बाद यूपी में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है.