आगरा में शुक्रवार देर रात दिल्ली के एक जूता व्यापारी से बंदूक दिखाकर लूटपाट की गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.
जानकारी के अनुसार प्रदीप जिंदल जूता बाजार से नकदी इकट्ठा कर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने नाई की मंडी क्षेत्र में धाकरन क्रासिंग के पास उन्हें रोक लिया. उनमें से एक ने प्रदीप पर बंदूक तान दी और दूसरे ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
सहायक पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने शनिवार को बताया, "इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. व्यापारी के अनुसार बैग में 30 लाख रुपये थे.