बुलंदशहर के एक रेस्तरां में शराब पीने और खाना खाने के बाद एक पुलिसकर्मी को जब बिल चुकाने के लिए कहा गया तो नशे में धुत इस पुलिसकर्मी ने गोली चलानी शुरू कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने कहा कि बुलंदशहर कोतवाली ग्रामीण पुलिस थाने में पदस्थ दुर्गेश कुमार नाम के कांस्टेबल ने एक रेस्तरां में शराबी पी और खाना खाया. जब उससे बिल देने को कहा गया तो उसने कथित तौर पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसमें एक रेस्तरां कर्मी जख्मी हो गया.
एसएसपी ने बताया कि दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.