scorecardresearch
 

यूपी: बस पर गिरा बिजली का तार, 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली का तार गिरने के बाद निजी बस में आग लगने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग बुरी तरह से झुलस गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली का तार गिरने के बाद निजी बस में आग लगने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग बुरी तरह से झुलस गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जिले के जहानाबाद कस्बे के बस अड्डे पर हुआ जब लोगों से खचाखच भरी बस हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई और फिर बस में आग लग गई. बस जहानाबाद से अमौली कस्बे जा रही थी.

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया, 'बुरी तरह से जली बस के मलबे से आठ लोगों के शव निकाले गए हैं. मृतकों में चार महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं.' सिंह ने कहा, 'राहत और बचाव कार्य समाप्त कर लिया गया है. आग में जो लोग झुलसे हैं उन्हें निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.'

सिंह ने कहा, 'बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे. ये लोग जहानाबाद और आस-पास के इलाके के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement