उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष पुलिस बल ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार करके कथित रूप से जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 20.50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सूरजपुर क्षेत्र से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पड़ोसी देशों से तस्कर होकर जाली नोट आने की गुप्त जानकारी मिली थी.
उन्होंने बताया, कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के तान मोहम्मद, अबु ताहिर और फिरोजाबाद निवासी सोहनवीर सिंह, उदयवीर, रोहताश और धमेन्द्र के रूप में की गयी है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. बरामद किए गए जाली नोट में 1,000 और 500 रुपये के नोट शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि बरामद नगदी में चार लाख रुपये के असली नोट भी मिले हैं. इसके अलावा अपराध के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक कार और सात मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सक्रिय था.
पुलिस ने बताया कि यह जाली नोट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एजेंट को सौंपने के लिए लायी गयी थी. एजेंट इस नकली नगदी को छोटे-छोटे वितरकों को देता था.